पालघर : एक ही परिवार के दो लोगों की संदिग्ध मौत, 3 की हालत नाजुक,वजह….

by | Aug 13, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर ; विरार में एक ही परिवार के दो सदस्यों की संदिग्ध मौत की खबर सामने आई, शनिवार को हुई इस घटना में मांडवी पुलिस ने प्रारंभिक संदेह जताया है कि मौत फूड प्वाइजनिंग से हुई है और एक ही परिवार के तीन और सदस्यों की हालत भी नाजुक बनी हुई है.
पुलिस ने बताया कि मांडवी पुलिस ने इस मामले में अकस्मात मौत का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार,अशफाक खान और रजिया खान अपने पांच नाबालिग बच्चों के साथ विरार पूर्वी टोकरे ग्राम पंचायत के भोयेपाड़ा में रहते हैं.शनिवार तड़के करीब चार बजे पेट दर्द के कारण उल्टी शुरू होने पर दोनों बेटे आसिफ खान (9) और बेटी फरीफ खान (8) को तुरंत भाताणे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.तब फराना खान (10), आरिफ खान (4) और साहिल खान (3) को पेट दर्द के चलते तुलिंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन आसिफ और फरीफ दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई है।अन्य तीन का इलाज चल रहा है। शुक्रवार की करीब रात 9 30 बजे खाना खाने के बाद यह सारा परिवार सो रहा था. हालांकि, उसके पिता ने पुलिस को बताया कि तड़के बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई है और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।इसलिए, चूंकि तस्वीर स्पष्ट नहीं है कि वास्तव में मौत का कारण क्या है, फूड पॉइजन या कुछ और ..? पुलिस ने इस मामले में अचानक मौत का मामला दर्ज किया है।

यह न्यूज जरूर पढे