पालघर जिले के वाडा में शिक्षक पेशे को कलंकित करने वाली एक घटना सामने आई है. वाडा में चल रहे निजी कोचिंग क्लास से एक टीचर ने जैसे ही बच्ची को निकाला, कोचिंग क्लास चलाने वाले टीचर ने ही छात्रा का अपहरण कर लिया. हालांकि पालघर पुलिस की सतर्कता के चलते पालघर पुलिस प्रशासन महज बारह घंटे में लड़की को ढूंढ़ने और आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाब हो गया है.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक समीर ठाकरे वाड़ा में एक चाणक्य कोचिंग क्लासेस के नाम पर प्राइवेट क्लास ले रहे थे। छठी कक्षा में पढ़ने वाली एक 13 वर्षीय छात्रा ने इन निजी कोचिंग कक्षाओं में एडमिशन लिया। लेकिन चूंकि पीड़ित लड़की के पिता भी शिक्षक हैं, इसलिए उसने लड़की को कुछ दिनों के भीतर निजी कोचिंग क्लास छोड़ने के लिए कहा। इस लड़की ने अपने पिता के कहने के बाद निजी कोचिंग कक्षा में नहीं जाने का फैसला किया। लेकिन वाडा में चाणक्य कोचिंग क्लास चला रहे आरोपी शिक्षक ने गुस्से में लड़की का अपहरण कर लिया.
इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रा के अपरहण के पीछे वजह कुछ और थी,पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही के चलते अपरहणकर्ताओ को समय ही नही मिल पाया वरना इनकी मंशा फिरौती की थी ।
पिता द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद जैसे ही उन्हें पता चला कि उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है, पालघर पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए केवल बारह घंटे में अगवा छात्रा को सुरक्षित बचा लिया, इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है और दो आरोपी अभी भी फरार हैं. पालघर पुलिस फिलहाल उसकी तलाश कर रही है।
