पालघर : जिले के दहानू आगवन कोमपाडा से पालघर राष्ट्रीय हिन्दू सेवा संघ के जिला उपाध्यक्ष परेश भरवाड़ को किसी अज्ञात नंबर से फोन आया की बारक्या परहार्ड नाम का एक व्यक्ति जो पिछले कुछ दिनों से गायब है और उनकी कोई खबर नहीं मिल पा रही है. उनकी पत्नी संगीता बारकिया परहड़ ने एक पत्र राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ को लिख कर दिया कि आप हमारी मदद करें.
पत्र के मिलते ही प्रदेश महामंत्री महाराष्ट्र प्रवीण व्यास द्वारा की गई छानबीन के अनुसार पता चला कि जो भाई गुमशुदा हुआ वह सोमनाथ जूनागढ़ मार्ग डेरी टोल प्लाजा के पास निराधार संस्था के पास है फिर संघ द्वारा उस संस्था से संपर्क किया और संपर्क के बाद पता चला कि गुमशुदा व्यक्ति वहां मौजूद है । हिसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद और संस्था से पूरी फॉर्मेलिटी होने के बाद दहानू से जिला प्रभारी मालू भरवाड, तालुका अध्यक्ष विजय राजपूत, तालुका सदस्य प्रल्हाद ठाकुर , तालुका सदस्य राजेश चौहान, तालुका सदस्य प्रदीप कलागड़ा दहानू से रवाना होकर जूनागढ़ सोमनाथ आश्रम की ओर रवाना हुए । वहां से गुमशुदा व्यक्ति को दहानू लेकर आये व अपने परिवार को सुपुर्द कर रक्षबन्धन के दिन बहन को अनमोल तोहफा दिया.
अपने परिवार को मिलकर बारकिया इस तरह से भावभीन हो गए कि वह अपने आंसुओं को नहीं रोक पा रहे था इस खुशी के माहौल को देखकर टीम राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ का पूरे गांव ने सत्कार किया और गांव का हमेशा राष्ट्रीय हिंदू सेवा के संघ के लिए सहयोग बना रहेगा ऐसा आश्वासन दिया गया.
