पालघर : एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत अलग अलग क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दो लोगो की जान चली गयी है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, राहुल राजेश विश्वकर्मा (21),बोईसर पूर्व निवासी की 8 अगस्त को मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग पर पेल्हार गांव के पास मोटरसाइकिल को एक तेज रफ्तार वाहन चालक ने जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे वसई के योग्यम हॉस्पिटल में उपचार के दौरान राहुल ने दम तोड़ दिया। राहुल के मौत की खबर सुनते ही रूपरजत पार्क,ओस्तवाल वंडरसिंटी इलाके में मातम छा गया,इस मामले में पेल्हार थाने में मामला दर्ज कर मामले की जांच में पुलिस जुटी है।
दूसरी घटना में विजय चौधरी (32),नायगांव की मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग पर मुंबई-उडपी होटेल के आगे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालक ने जोरदार टक्कर मारी जिसमे उसकी मौत हो गयी।
