पालघर में शुरू हुई ड्रैगन फ्रूट की खेती,मालामाल होंगे किसान

by | Aug 7, 2022 | देश/विदेश, पालघर, महाराष्ट्र

हेडलाइंस18

जिले में किसान आमदनी को बढ़ाने के लिए पारंपरिक फसलों को उगाने के अलावा भी कई प्रकार के फल और सब्जियां उगा रहे हैं। बड़ी संख्या में किसान अपने खेतों में फलों की खेती करते हैं, जिसमें उन्हें अच्छा-खास प्रॉफिट होता है। इसी तरह ड्रैगन फ्रूट की खेती की भी शुरुआत पालघर में हो गई है। वाड़ा के आमगांव के रहने वाले किसान शिवराम बसवंत वैसे तो नौकरी करते है,लेकिन उन्होंने खेती के क्षेत्र में कुछ हटकर करने की सोची और एक साल पहले अपनी करीब पौना एकड़ जमीन पर ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरु की जिससे अब फ्रूट निकलने के शुरुवात हो गई है।

यूट्यूब से सीखी ड्रैगन फ्रूट की खेती की तकनीकी

किसान शिवराम बसवंत ने बताया कि खेती में कुछ अलग करने की लालसा सदैव उनके मन मे थी। इसी बीच उन्होंने यूट्यूब पर ड्रैगन फ्रूट की खेती और उससे होने वाले मुनाफे के कुछ वीडियो देखें। जिसके बाद यूट्यूब पर मिले एड्रेस से उन्होंने जून 2021 में सोलापुर से 2200 ड्रैगन फ्रूट के रोप मंगवाए और सीमेंट के स्टैंड खड़े कर एक-एक स्टैंड में चार -चार रोप रोपे। उन्होंने बताया कि ड्रैगन फ्रूट की खेती पर अब करीब साढ़े लाख रुपये की लागत आई है।

ड्रैगन फ्रूट को लेकर किसानों में बढ़ी दिलचस्पी

ड्रैगन फ्रूट की खेती को लेकर वाड़ा और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले किसानों में दिलचस्पी बढ़ती दिख रही है। शिवराम बसवंत कहते है,कि उनसे कई किसानों ने ड्रैगन की खेती की तकनीकी जानने के लिए संपर्क किया है।

कितने तापमान और बारिश में होती है ड्रैगन फ्रूट की खेती? 

ड्रैगन फ्रूट के लिए ज्यादा बारिश की जरूरत नहीं होती है।वहीं, अगर मिट्टी की गुणवत्ता भी ज्यादा अच्छी नहीं है, तो भी यह फ्रूट अच्छी तरह से उग सकता है। एक साल में 50 सेंटिमीटर की बारिश और 20 से 30 डिग्री सेल्सियस तापमान में ड्रैगन फ्रूट की खेती आसानी से की जा सकती है। 

ड्रैगन फ्रूट के लिए आवश्यक मिट्टी कैसी हो? 
अगर आप अपने खेत में ड्रैगन फ्रूट की खेती करने की सोच रहे हैं तो आपकी मिट्टी 5.5 से 7 पीएच की होनी चाहिए. यह बालुई मिट्टी में भी हो सकता है।अच्छे कार्बनिक पदार्थ और रेतीली मिट्टी इसकी खेती के लिए सबसे अच्छी होती है। 

एक साल लगाए 27 साल बैठकर खाये

 ड्रैगन फ्रूट की खेती से किसानों को एक एकड़ भूमि पर करीब आठ से दस लाख का मुनाफा हो सकता है। ड्रैगन फ्रूट की खेती में एक हैरान करने वाली बात यह है कि, एक साल लगाएं और 27 साल तक बैठ कर मुनाफा कमाए।

सीजन में तीन बार देता है फल

ड्रैगन फ्रूट एक सीजन में कम से कम तीन बार फल देता ही है। एक फल का वजन आमतौर पर 400 ग्राम तक होता है। एक पौधे में कम से कम 50-60 फल लगते हैं।इस पौधे को लगाने के बाद पहले साल से ही आपको ड्रैगन फ्रूट का फल मिलने लगेगा। फल के लिए आपको लंबा इतेजार नहीं करना भी मुनाफे के बराबर ही है।

आमतौर पर यह फल थाईलैंड, वियतनाम, इजरायल, श्रीलंका आदि जैसे देशों में काफी फेमस है, लेकिन अब भारत में भी इसे लोग पसंद करते हैं।यहां ड्रैगन फ्रूट की कीमत 200 से 250 रुपये प्रति किलो तक है। अगर आप ड्रैगन फ्रूट की खेती करते हैं तो आप मालामाल हो सकते हैं। इससे बंपर कमाई कर सकते हैं। ड्रैगन फ्रूट का इस्तेमाल जैम, आइसक्रीम, जैली प्रोडक्शन, फ्रूट जूस, वाइन आदि में किया जाता है. साथ ही, इसे फेस पैक्स में भी यूज करते हैं। ड्रैगन फ्रूट के सेवन से आपकी हेल्थ को काफी फायदा मिलता है। डायबिटीज को कंट्रोल करने में यह मददगार होता है।कॉलेस्ट्रोल में भी इससे फायदा मिलता है।

यह न्यूज जरूर पढे