देश के नए उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए मतदान पूरा हो चुका है। जगदीप धनखड़ देश के नए उपराष्ट्रपति बन गए हैं। उन्हें कुल डाले गए 725 में से 528 वोट मिले। वहीं, विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को महज 182 वोट मिले। जबकि 15 वोट अमान्य रहे। धनखड़ ने अल्वा को 346 मतों के अंतर से हराया। उन्हें पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राहुल गांधी और मार्गरेट अल्वा समेत कई नेताओं ने बधाई दी। इससे पहले वोटिंग के दौरान टीएमसी के 34 सांसदों, एसपी और शिवसेना के दो और बीएसपी के सांसद ने वोटिंग से परहेज किया था।
राजस्थान का एक और लाल अब देश के सबसे सर्वोच्च पदों में से एक उपराष्ट्रपति पद तक पहुंच गया है. मरुधरा की धरा पर जन्में सत्ता पक्ष की ओर से पश्चिम बंगाल के पूर्व गवर्नर जगदीप धनखड़ का गांव शनिवार शाम से ही जश्न में डूब गया है. धनखड़ के पैतृक गांव किठाना में कोई खुशी से झूमता नजर आ रहा है तो कई ढोल की थाप पर ठुमका लगा रहा है.