पालघर जिले के स्कूलों में छात्र छात्राओं के लिए पोषाहार भोजन बनाने का कार्य स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूहों को दिया गया था, लेकिन कुछ दिनों बाद पता चला कि स्वयं सहायता समूह के हाथों में भोजन बनाने का काम पैसों की लालच के लिए कुछ अधिकारियों और स्कूल प्रशासन द्वारा तालुक के बाहर के संस्थाओं को दिया गया ।
भारतीय जनता पार्टी पालघर जिला संगठन महासचिव जनाठे के पास इस बारे में शिकायत आई जिसके बाद बुधवार को जिला कलेक्टर पालघर एवं संबंधित विभाग को अनुरोध पत्र दिया गया जिसमें मांग की गई कि जिस क्षेत्र में विद्यालय स्थित हैं उस क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह को पोषाहार कार्य उपलब्ध कराने हेतु काम दिया जाए।
ज्ञापन मिलते ही अधिकारियों ने भी तुरंत मामले पर ध्यान दिया और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उचित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया ।
