पालघर ; नालासोपारा पुलिस स्टेशन की डिटेक्शन ब्रांच की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल टीम ने एक महिला को गिरफ्तार कर, 7 लाख से अधिक आभूषण जब्त किया है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को दी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 19 जुलाई को मरीयम सरवर खान ने नालासोपारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, शिकायत में बताया था कि 10 जुलाई को मौके के दिन माहिम (मुंबई ) गई हुई थी,घर से निकलते वक्त उसने घर में ताला लगाया था। इसके बाद दूसरे दिन जब खान देर रात अपने घर लौटी तो उसने अपने घर में अलमारी टूटी हुई पाई। जब अंदर देखा तो 206.640 ग्राम वजन के 7,44,656 रुपये प्रति मूल्य के सोने के आभूषण चोरी हुए मिले। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था।पुलिस अधिकारी के मुताबिक, नालासोपारा पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में अपराध की गंभीरता और स्थिति को ध्यान में रखते हुए नालासोपारा पुलिस थाने के अपराध जांच दस्ते के अधिकारियों और कर्मचारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार अपराध की जांच शुरू कर दी है.घटना स्थल पर मिले साक्ष्यों और तकनीकी जानकारी के आधार पर जब अपराध की जांच की गई तो पता चला कि उक्त अपराध किसी अज्ञात बुरखाधारी महिला ने किया है। जब उक्त संदिग्ध महिला की तलाशी ली गई तो उक्त संदिग्ध महिला की उम्र 26 वर्ष माहिम, मुंबई की रहने वाली को 25 जुलाई को गिरफ्तार किया गया,आगे की जांच पर, गिरफ्तार महिला ने गुनाह कबूल किया । महिला आरोपी को अदालत के समक्ष पेश किए जाने पर 1 अगस्त तक पुलिस रिमांड दिया गया और उसके पास से चोरी किए गए 7,44,656/- वजन के 206.640 ग्राम के सभी सोने के आभूषण उसके पास से बरामद कर लिए गए हैं।
