बोईसर : दुर्गाशक्ति ग्रुप द्वारा शहर के पुरोहित थाल में हरियाली तीज महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । हरियाली तीज के इस महोत्सव में महिलाओ ने अपने पारंपरिक पहनावे में सजधज कर हिस्सा लिया ।
हरियाली तीज महोत्सव के इस कार्यक्रम में विभिन्न तरह के गेम, सोलो डांस, ग्रुप डांस जैसे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया व सभी प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरण किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि दीप डिग्री कॉलेज की प्रिंसिपल अस्मिता श्रीपाद तलवेकर,राष्ट्रीय हिन्दू सेवा संघ के प्रदेश महासचिव अमितसिंह व जिलाध्यक्ष ललित माली का संस्था की ओर से सम्मान किया गया ।
मुख्यअतिथि अस्मिता श्रीपाद तलवेकर ने अपने सम्बोधन में शिक्षा पर जोर दिया व पढ़ने की कोई उम्र नही होती है,साथ ही तलवेकर ने कहा कि महिलाओं को सिर्फ हाउसवाइफ तक ही सीमित नही रहना है अपितु उसे सामाजिक,धार्मिक व राष्ट्र के लिए कुछ करने हेतु आगे आना होगा,नारी तो समर्पण की वो मूरत है कि अगर वो ठान ले तो हर कार्यक्षेत्र में अपने काम का डंका बजा सकती है ।
दुर्गाशक्ति ग्रुप की मुख्या तुलसी छीपा ने उपस्थित नारी शक्ति को सम्बोधन करते हुए कहा कि महिलाओं को भी आगे आना होगा,वर्तमान समय को देखते हुए अब महिलाओं को पुरुष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा चाहे वो परिवार,समाज व देश चलाने के लिए हो.घर,परिवार संभालने के बाद जो समय मिलता है उसका सदुपयोग कर महिलाएं भी सार्वजनिक क्षेत्र में अपना योगदान दे सकती है ।
कार्यक्रम की आयोजनकर्ता दुर्गाशक्ति ग्रुप की मुख्या तुलसी छीपा व भावना राजपुरोहित ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी दुर्गा शक्ति का आभार व्यक्त किया ।
