नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स के खिलाफ बढ़ी कार्रवाई करते हुए 30 हजार किलो से अधिक जब्त की दवाओं को नष्ट कर दिया. ये सारी कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की निगरानी में हुई. ड्रग्स के इस बड़े खेप को 4 स्थानों पर नष्ट किया गया. इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी समाज के लिए खतरा है.
अमित शाह ने कहा कि स्वस्थ समाज और समृद्ध राष्ट्र के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए यह आवश्यक है. सुरक्षा की दृष्टि से भी यह महत्वपूर्ण है क्योंकि नशीले पदार्थों के व्यापार से उत्पन्न होने वाली काली कमाई का उपयोग देश के खिलाफ गतिविधियों में किया जाता है.