डीह, रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने आगामी मोहर्रम, नागपंचमी, रक्षाबंधन आदि त्यौहारों के मददेनजर शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से पर्याप्त पुलिस बल के साथ डीह थाना क्षेत्र के संवेदनशील ग्राम रोंखा का दौरा किया। उन्होंने ताजिया निकालने के रास्ते का निरीक्षण किया और क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ प्राथमिक विद्यालय रोंखा में शांति समिति की बैठक की! बैठक में आगामी त्योहारों से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की और सुझाव मांगे मोहर्रम त्यौहार सहित सभी पर्वों को आपसी सहयोग और सामाजिक सौहार्द बनाये रखते हुए शांतिपूर्वक एवं सकुशल सम्पन्न कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि ताजिया पुराने और निर्धारित रास्ते से ही ले जायें, जुलूस में शामिल कोई भी व्यक्ति न तो अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन करेगा और न साथ रखेगा! उपद्रवी और असामाजिक तत्वों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा!
बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित सिंह, थानाध्यक्ष पंकज सोनकर,
रामबरन रावत, प्रधान अब्दुल वाहिद खान, अब्दुल अजीज खान, ब्रजेश सिंह आदि मौजूद रहे।
इसके बाद उन्होंने थाना डीह का निरीक्षण किया और थाना परिसर में स्थापित महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय के अभिलेख जैसे अपराध रजिस्टर, आगन्तुक रजिस्टर, माल के रख-रखाव, सीसीटीएनएस कम्प्यूटर कक्ष, पेयजल की व्यवस्था, थाना परिसर की साफ-सफाई व थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरों आदि की समीक्षा की और स्टोर तथा हवालात का निरीक्षण किया।
अपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु थानाध्यक्ष को रात्रि चेकिंग, पिकैट ड्यूटी, बैरियर ड्यूटी आदि के संबंध में विशेष सक्रियता रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।