कामतानाथ सिंह
सलोन रायबरेली! जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के आदेश पर उप जिलाधिकारी सलोन आसाराम वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित सिंह और कोतवाल संजय त्यागी ने ढोल नगाड़ा बजवाकर सलोन कोतवाली के टॉप टेन अपराधी नफीस घोसी की लगभग 60 लाख की संपत्ति कुर्क कर ली! अपराधी नफीस घोसी पर एक दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह सलोन क्षेत्र का शातिर अपराधी है।
नफीस घोसी पुत्र बशीर निवासी छोटा घोसियाना, कस्बा सलोन ने अपराध जगत से की गई अवैध संपत्ति से लगभग 60 लाख कीमत का मकान बनाया था जिसे 29 जुलाई को कुर्क कर लिया गया। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के आदेश के अनुपालन हेतु मौके पर गए अधिकारियों के साथ पर्याप्त पुलिस बल मौजूद था।