बोईसर : भारतीय जनता पार्टी बोईसर मंडल द्वारा डॉन बास्को स्कूल में आयोजित रानभाजी (वनभाजी) महोत्सव को देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ी,इस महोत्सव में करीबन 140 तरह की विभिन्न प्रकार की बहुउपयोगी वनस्पति भाजी का स्टाल लगाया गया ।
इस महोत्सव में स्कूली छात्र/छात्राओं ने भी भाग लिया,जिसमे छात्रों व लोगो को कई सैकड़ो ऐसी बहुउपयोगी वनस्पतियों से रूबरू होने का मौका मिला जिसका उन्होंने नाम तक नही सुना था ।
इस मौके पर पालघर जिला भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में बापजी काठोले,अर्चना वाणी,नंदकुमार पाटिल,संतोष जनाठे, अशोक वड़े,मेराज खान,अंकुर राउत,जितेंद्र शंखे,प्रमोद आरेकर,तेजराज हजारी,महावीर जैन, संदीप पावड़े,राजू पाटिल,कृपालसिंह रावत,आशीष शंखे,सुभाष पंडित,अहमद खान,उदयराज शुक्ल,कुणाल शंखे,जयशंकर नायर,ज्योति भोये,रंजना शंखे,वीना देशमुख,तुलसी छीपा,अर्चना पाटिल, वैशाली सादुलवाड़,ममता शिरहति,रुपाली शंखे,अलका ठाकुर,मित्ताली मूसले,अमित शंखे,मनीष सिंह,ऋषिकेश सिंह,समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित बजरंग दल सयोंजक चंदन सिंह उपस्थित थे .
कोरोना काल के पहले भी बोईसर में पहली बार भाजपा के संघठन जिला महासचिव संतोष जनाठे के सानिध्य में वनभाजी महोत्सव का आयोजन किया था जिसमे दूर दराज से लोग देखने आए थे ।
