पालघर : विरार के रायपाड़ा में गोकुलवाड़ी के मुख्य मार्ग पर रविवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे भयानक हादसा हो गया है. एक इर्टिगा चालक ने तेज रफ्तार वाहन से नियंत्रण खो दिया और एक पेड़ से जा टकराया। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे को अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस हादसे से इलाके में मातम छा गया है.
