पालघर में क्रूरता की हद पार,बेटे के कफ़न के लिए 500 रुपये के कर्ज को जान देकर चुकाने वाले मजदूर को न्याय दिलाने के लिए भाजपा का बड़ा ऐलान

by | Aug 23, 2021 | देश/विदेश, पालघर, महाराष्ट्र, मुंबई

हेडलाइंस18

विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दारेकर ने पालघर के मोखाडा तालुका के आसे में आत्महत्या करने वाले आदिवासी खेतिहर मजदूर कालू पवार के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि घटना बहुत गंभीर है और जब तक इस आदिवासी परिवार को न्याय नहीं मिल जाता तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। भाजपा नेता ने कहा कि जब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो जाता तब तक इस प्रश्न का समाधान नहीं होगा। साथ ही इस आदिवासी परिवार के घर की योजना बनाने की प्रक्रिया को तुरंत पूरा करें। आदिवासी आश्रम के स्कूलों में अपने बच्चों का नामांकन कराएं। सभी को इस आदिवासी परिवार को जल्द से जल्द ख्वाटी योजना का लाभ देने का निर्देश दिया गया है। दारेकर ने कहा कि देश की आजादी के अमृत जयंती वर्ष में एक चौंकाने वाली घटना घटी है जब एक आदिवासी किसान को जबरन मजदूरी के जाल में फंसाया गया। इस बदकिस्मत खेत मजदूर का नाम कालू पवार है। विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दारेकर ने दिल दहला देने वाली घटना की सूचना पाकर मृतक के गांव का दौरा किया। इस अवसर पर भाजपा विधायक मनीषा चौधरी , जिला अध्यक्ष नंदकुमार पाटिल , तालुका अध्यक्ष संतोष सोटे आदि उपस्थित थे।

यह न्यूज जरूर पढे