सांसद देवजी पटेल का नागाणी,पोसिंतरा में धुंआधार प्रचार,भाजपा के समर्थन में उमड़ा जन सैलाब

by | Aug 23, 2021 | राजस्थान

हेडलाइंस18 नेटवर्क
रेवदर : जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव में भाजपा व कांग्रेस दोनो पार्टियां अपने उम्मीदवारों के समर्थन में एडी चोटी का जोर लगा रही है । आज जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने नागाणी,पोसिंतरा क्षेत्र का दौरा कर जिला परिषद प्रत्याक्षी मगनलाल कोली व पंचायत समिति प्रत्याक्षी राजाराम मेघवाल के समर्थन में जनसभा की,सांसद की जनसभा में भाजपा के समर्थन में बड़ी भीड़ उमड़ी । जनसभा में सांसद देवजी पटेल ने कहा की आपके क्षेत्र का विकास सिर्फ भाजपा ही कर सकती है । नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की तकदीर व तस्वीर दोनो बदल गई है । साथ ही सांसद ने राज्य सरकार को भी कोसा । जनसभा में रेवदर भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने भी जनसमर्थन मांगा ।


इस सभा मे केसर सिंह देवड़ा,मानाराम मेघवाल,प्रेमाराम चौधरी,सरेदान चारण,झालाराम पुरोहित,देवाराम मेघवाल,गोकुलराम देवासी,रतनसिंह देवड़ा,इंद्रसिंह परमार,रघुनाथराम प्रजापत,वागाराम सुआर सहित बड़ी मात्रा में ग्रामवासी उपस्थित थे ।

यह न्यूज जरूर पढे