शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार,जांच में जुटी परशदेपुर पुलिस

by | Aug 23, 2021 | उत्तर प्रदेश, रायबरेली

राजकुमार

रायबरेली.डीह थाना के परशदेपुर चौकी क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती से एक वर्ष तक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती ने जब शादी की बात की तो युवक शादी करने से मना कर दिया। वही युवती की माँ ने परशदेपुर चौकी में युवक के खिलाफ तहरीर दी है। उधर पुलिस मामले की लीपापोती में जुटी है।परशदेपुर चौकी क्षेत्र में विवाहित एक युवक ने गांव की ही एक युवती को अपने प्रेम जाल में फसाकर शादी का झांसा देकर एक वर्षो तक युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा। और जब युवती ने शादी की बात की तो युवक आज कल करता उसके बाद शादी करने से मना कर दिया।वही इस बात से आहत युवती ने यह बात अपने परिजनों से बताई ।वही युवती की माँ ने परशदेपुर चौकी में शनिवार को आरोपी युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। डीह पुलिस कार्यवाही करने के बजाय मामले को सुलटाने में लगी है।उधर चौकी इंचार्ज पंकज राज शरद ने बताया की तहरीर मिली है जाँच कर कार्यवाही की जायेगी।उधर दी एस ओ पवन प्रताप सिंह ने बताया की मामला संज्ञान में आया है जाँच कर कार्यवाही की जायेगी।

यह न्यूज जरूर पढे