केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के आयोजकों के खिलाफ पालघर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

by | Aug 22, 2021 | कोविड 19, देश/विदेश, पालघर, महाराष्ट्र, मुंबई, वसई विरार

हेडलाइंस18

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के आयोजकों के खिलाफ पालघर जिले के वसई और विरार इलाकों में छह मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि यात्रा शनिवार को आयोजित की गई थी और मानिकपुर, तुलिंज, काशीमीरा, वालिव, वसई और विरार पुलिस थानों में कोविड​​-19 मानदंडों और निषेधाज्ञा के उल्लंघन से संबंधित मामले दर्ज किए गए है। उन्होंने कहा कि आयोजकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), महामारी रोग अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोप लगाए गए हैं। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

यह न्यूज जरूर पढे