हेडलाइंस18 नेटवर्क
पालघर : भाजपा द्वारा राज में निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा में पालघर के नालासोपारा में शिवसेना के बड़े नेता और महाराष्ट्र सरकार में अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्टर एकनाथ शिंदे को लेकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने बड़ा बयान दिया है. राणे ने ये बात अपने भाषण में कहा की एकनाथ शिंदे केवल फाइलों पर हस्ताक्षर करने वाले ही मंत्री बचे हैं. वे शिवसेना में उब गए हैं. उन्हें जल्द हमारे साथ जोड़ा जाएगा.
राणे के इस बयान ने राज्य की सियासत को फिर एक बार गरमा दिया है. दरअसल, इस बात की अटकलें कई महीनों से लगती रही हैं कि एकनाथ शिंदे पार्टी में नाराज हैं. नारायण राणे की जन आशीर्वाद यात्रा पर दो दिन में उनके आयोजको पर अब तक 36 FIR दर्ज हो चुकी है ।