मिथिलेश गुप्ता
डोंबिवली : जागतिक फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर कल्याण डोंबिवली के 150 फोटोग्राफरों का नि:शुल्क टीकाकरण किया गया है. मनसे विधायक राजू पाटिल ने डोंबिवली के सर्वेश हॉल में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया था. इस टीकाकरण शिविर में भाग लेकर कल्याण डोंबिवली के नही तो डोंबिवली, कल्याण, मुलुंड, अंधेरी, मालाड और मुंबई 150 फोटोग्राफरों को टीका लगाया गया है।
कल्याण डोंबिवली में जहां टीकाकरण की कमी थी, वहीं मनसे विधायक राजू पाटिल ने कल्याण डोंबिवली में रिक्शा चालकों, नाभिक, जिम चालकों और पत्रकारों को मुफ्त में टीका लगाया था। इसके बाद कल्याण ग्रामीण क्षेत्रों के वरिष्ठ नागरिकों का भी नि:शुल्क टीकाकरण किया गया। इसके बाद गुरुवार को विश्व फोटोग्राफी दिवस के मौके पर मनसे विधायक राजू पाटिल ने फोटोग्राफरों के लिए नि:शुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में फोटोग्राफरों की भागीदारी से मनसे टीकाकरण शिविरों में 150 फोटोग्राफरों का टीकाकरण किया जा चुका है। डोंबिवली फोटोग्राफी सोसायटी अध्यक्ष विवेक भणगे, संदीप उर्फ रमा म्हात्रे, अरुण जांभले, मनपा नगरसेविका सरोज भोईर, शहरअध्यक्ष मंदा पाटिल, स्मिता भणगे मौजूद रहीं।