हेडलाइंस18 नेटवर्क
बोईसर : भाई-बहनों के असीम प्यार का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) आगामी 22 अगस्त रविवार को समूचे देश में हिंदू पारंपरिक मान्यताओं के अनुरूप मनाया जाएगा।
वैश्विक कोरोना महामारी (Corona Pandemic) संकटकाल के बावजूद रक्षाबंधन त्यौहार के लिए बाकायदा बोईसर शहर (Boisar City) स्थित बाजारों में रंग-बिरंगी आकर्षक राखियों की दुकान दुकानें सज गई हैं। बहनें अपने-अपने भाइयों के लिए मनपसंद राखियां खरीद रही है। रक्षाबंधन पर्व के लिए रुमाल, नारियल और मिठाई की दुकानों पर भी भीड़ नजर आने लगी है। पर पिछले दो दिन से मौसम के मिजाज ने बाजार की ग्राहकी पर जरूर असर डाला है ।
गौरतलब है कि आगामी 22 अगस्त रविवार के दिन भाई-बहनों के अटूट प्यार का पर्व रक्षाबंधन है। बहनें अपने भाइयों को रंग-बिरंगी राखियां बांधने के लिए बाजारों में घूम-घूम कर दुकानों से राखियां खरीद रही हैं। शहर स्थित जनता स्वीट्स, बीकानेर स्वीट्स, मधुर,बृजवासी, सम्राट और रॉयल डेयरी से बहनें भाइयों को प्रेमपूर्वक मुंह मीठा कराए जाने के लिए मनपसंद मिठाइयां खरीद रही हैं।