पालघर | कंपनी के सीएमडी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

by | Aug 20, 2021 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर : केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने कोलकाता (Kolkata) की एक निजी कंपनी के मुख्य प्रबंध निदेशक (सीएमडी) को चिटफंड मामले में मुंबई (Mumbai) से सटे पालघर से गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार रूबी स्टार मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक (सीएमडी) दिबाकर दास को गिरफ्तारी के बाद कोलकाता (Kolkata) की एक अदालत में पेश किया गया और उन्हें पांच दिन की पुलिस (Police) हिरासत में भेज दिया गया. बताया गया है कि CBI ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के निर्देश पर 8 जून, 2017 को दिबाकर दास और उनकी कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. यह आरोप लगाया गया था कि दिबाकर दास ने परिपक्वता पर इस तरह के निवेश पर उच्च रिटर्न का भुगतान करने के आश्वासन पर विभिन्न धोखाधड़ी योजनाओं के तहत निवेशकों से 38 करोड़ रुपये की अवैध रूप से एकत्र की गई राशि को समाप्त करने के लिए एक साजिश में प्रवेश किया था और बाद में इसे बंद कर दिया था. ऑपरेशन, निवेशकों को उनकी देय राशि के लिए धोखा देकर भाग गए, और कंपनी के साथ निवेश किए गए धन का दुरुपयोग किया. कंपनी के खाते से सीएमडी के बैंक (Bank) खाते में 5.65 करोड़ रुपये की राशि भी डायवर्ट कर दी गई, जिसे आरोपी ने गबन कर लिया था.मामले की जांच अभी जारी है ।

यह न्यूज जरूर पढे