राजस्थान | पत्नी ने नही निकाला घूंघट तो पति ने 3 साल की मासूम बेटी को जमीन पर पटक पटक कर मार डाला

by | Aug 19, 2021 | राजस्थान

राजस्थान के अलवर (Alwar Crime News) में दिल हदला देने वाली घटना सामने आई है. पत्नी के घूंघट नहीं निकालने का गुस्सा पति ने अपनी तीन साल की बेटी पर निकाल दिया. गुस्साए पति ने पत्नी की गोद से तीन साल की मासूम बेटी को छीनकर जमीन पर पटक दिया.
इस घटना में बच्ची की तुरंत ही मौत (Father Murder 3 Year Old Daughter) हो गई. हैरान करने वाली बात ये है कि आरोपी ने लोगों से छिपकर बच्ची का अंतिम संस्कार भी कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया. हैरान कर देने वाली ये घटना अलवर के बहरोड थाने की है.

पीड़ित पत्नी ने पति के खिलाफ बहरोड थाने में केस दर्ज (Case File Against Husband) कराया है. पुलिस मामले की जांच के साथ ही आरोपी को तलाश रही है. लेकिन अब तक आरोपी का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है. बहरोड़ थाना अधिकारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि मोनिका यादव नाम की महिला ने थाने में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया कि उसके घूंघट (Veil) नहीं निकालने की वजह से उसका पति प्रदीप यादव नाराज हो गया था.
पहले तो उसने पत्नी मोनिका के साथ मारपीट की. जब इतने से भी उसका मन नहीं भरा तो उसने पत्नी की गोद से खींचकर 3 साल की मासूम बेटी को जमीन पर पटक दिया. जिसकी वदह से उसकी तुरंत मौत हो गई. बच्ची का चुपचाप अंतिम संस्कार कर वह मौके से फरार हो गया. पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही है.

बेरहम पिता को तीन साल की मासूम पर बिल्कुल भी कतरस नहीं आया. अपनी ही सगी बच्ची को गुस्साए शख्स ने जमीन पर पचक दिया. चोट लगने की वजह से बच्ची की तुरंत मौत हो गई. आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह न्यूज जरूर पढे