कल्याण | दो साल की उम्र से खाने लगी बाल…लड़की के पेट से ऑपरेशन कर निकाले गए आधा किलो से ज्यादा बाल

by | Aug 18, 2021 | कल्याण, ठाणे, महाराष्ट्र

मिथिलेश गुप्ता
कल्याण : ठाणे जिला के कल्याण में डॉक्टरों ने 12 साल की बच्ची के पेट से 650 ग्राम बाल ऑपरेशन करके सफलतापूर्वक निकाले हैं. बचपन से ही अपने बालों को खींच खींच कर खा रही थी, जिससे उसके पेट मे एक बड़ा गोला तैयार हो गया था जिस कारण वह बीमार हो गई थी और पेट में तेज दर्द होने लगा था । दो दिन पहले हमने ओपन सर्जरी की और लगभग 650 ग्राम वजन वाले बालों को निकाला और पेट में पूरी जगह घेर लिया था । अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि बच्ची सर्जरी के बाद वार्ड में सामान्य खाना खा रही थी और तेजी से ठीक हो रही थी।
स्टारसिटी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, कल्याण (पूर्व) के जनरल और लेप्रोस्कोपिक सर्जन रोहित परयानी ने कहा कि यह स्थिति मनोवैज्ञानिक विकार ट्राइकोफैगिया से पीड़ित लोगों में देखी जाती है । सर्जनों ने न्यूनतम इनवेसिव लैप्रोस्कोपिक सर्जरी से इनकार किया क्योंकि उन्हें डर था कि इस प्रक्रिया के लिए इस्तेमाल किए गए उपकरण में बाल उलझ सकते हैं जिससे स्थिति और खराब हो सकती है।

माता-पिता ने कहा कि उसने दो साल की उम्र से बाल खाना शुरू कर दिया था। शुरू में उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया और जब उसका पेट बालों में एक गोला तैयार हो गया । वह सामान्य भोजन नहीं कर पा रही थी, दर्द और बार-बार उल्टी होने से वजन काफी कम हो गया था ऐसा डॉ परयानी ने कहा। उसका वजन केवल 20 किलो है जो उसकी उम्र के सामान्य वजन के आधे से भी कम है। सीटी स्कैन से पता चला कि पूरा पेट कसकर भरे बालों से भरा हुआ था ।

यह न्यूज जरूर पढे