पालघर, ठाणे, रायगड और रत्नागिरी जिलों में भारी बारिश का अनुमान, ‘येलो अलर्ट’ जारी

by | Aug 17, 2021 | ठाणे, पालघर, महाराष्ट्र

हेडलाइंस18 नेटवर्क
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से अगले तीन-चार दिनों तक महाराष्ट्र (Maharashtra weather forecast) के कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) की संभावना है. विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटों में मुंबई में मध्यम बारिश होगी, बीच-बीच में तेज वर्षा भी हो सकती है.

आईएमडी मुंबई की उपनिदेशक शुभांगी भुटे ने मराठावाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ और कोंकण क्षेत्रों में अगले तीन दिनों में अत्यधिक भारी वर्षा बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 16 से 18 अगस्त के बीच तटवर्ती क्षेत्रों पालघर, ठाणे, रायगड और रत्नागिरी जिलों में ”कई जगहों पर भारी बारिश होने” होने का अनुमान जताते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.

यह न्यूज जरूर पढे