पालघर | पुलिस के हत्थे चढ़ी लूटपाट करने वाली गैंग,5 लाख से अधिक का सामान जब्त, 9 मामलों का खुलासा

by | Aug 17, 2021 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

हेडलाइंस18 नेटवर्क
पालघर ; विरार पुलिस की डिटेक्शन ब्रांच की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।दरअसल, टीम ने 4 लुटेरे बदमाशों को गिरफ्तार किया है,जो जबरन महिलाओ से आभूषण की लूटपाट कर फरार हो जाते थे। इनकी गिरफ्तारी से 5 लाख से ज्यादा माल जब्त किया गया तथा 9 मामलो की गुत्थी सुलझ गयी है। यह जानकारी विरार पुलिस ने 16 अगस्त को दी है।
पुलिस ने बताया कि 20 जुलाई को विरार पूर्व मनवेलपाडा क्षेत्र में पैदल जा रही एक महिला के साथ जबरन चैन स्नैचिंग की घटना घटी थी,जिसमे स्नैचर ने महिला के गले से सोने की चैन छीनकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए थे।जिसकी शिकायत महिला ने विरार थाने में दर्ज कराई थी। गौरतलब है कि शहर में बढ़ते चैन स्नैचिंग की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एक टीम गठित की गयी। जिसके बाद परिमंडल 03 के डीसीपी प्रशांत वांघुडे व एसीपी रेणुका बागड़े के मार्गदर्शन में विरार थाने के सीनियर पीआई सुरेश वराडे के नेतृत्व में डिटेक्शन ब्रांच के पीएसआई अभिजीत टेलर व संदेश राणे आदि पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को शामिल किया गया। पुलिस के मुताबिक,जांच के दौरान वसई के भोइदा पाड़ा स्थित फाउंटेन होटल परिसर से दो संदिग्ध सोने की चेन चोरों और उनके दो साथियों को घटना स्थल पर मिले साक्ष्यों,आरोपितों की आपराधिक कार्यवाही और दी गई जानकारी के आधार पर दबोचा गया। अपराध की जांच के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था कि वह अपराध में शामिल था। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी रिकॉर्ड में कुख्यात अपराधी हैं और उनपर मुंबई, ठाणे और अन्य पुलिस आयुक्तालयों के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में सेंधमारी, जबरन चोरी व आर्म एक्ट में तरह-तरह के संगीन अपराध दर्ज है। पुलिस ने जानकारी दी है कि,मामले में गिरफ्तार आरोपी चोरों का एक गिरोह है जो मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला के गले से जबरन आभूषण चुराकर अपने साथियों को जेवरों के निपटान के लिए सौंप देता है और एक ही बार में आय वितरित करता है। पुलिस ने कहा कि,रियाझ रमजान शेख (36),शानू उर्फ समीर मोहम्मद वसीम कुरेशी (30),मोहम्मद जमीर बशीर शेख (55) राकेश प्रेम बहादुर सिंह (29) को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से पुलिस ने 3,12,000 रुपये कीमत की 80 ग्राम वजन कुल 07 सोने की चैन व 2,40,000 रुपये कीमत की 3 मोटरसाइकिल यानी कुलमिलाकर 5,52,000 रुपये का माल बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि कुल 9 मामलो की गुत्थी सुलझा ली गयी है। संबंधित मामले की जांच पुलिस कर रही है।

यह न्यूज जरूर पढे