शिवशंकर शुक्ल
मुंबई, 16 अगस्त । भारत सरकार के द्वारा विद्यार्थियों के कौशल विकास हेतु स्थापित अटल टिंकरिंग लैब के माध्यम से प्रदान किये जाने वाले प्रशिक्षण में तैयार किये गए प्रोजेक्ट में बोरीवली मनपा. माध्यमिक शाळा के छात्र- छात्राओं द्वारा निर्मित प्रोजेक्ट का चयन महाराष्ट्र राज्य के 5 चयनित विद्यालयों में प्रथम स्थान पर रहते हुए लगातार तीन महीने स्कूल ऑफ द मंथ घोषित होने की हैट्रिक लगाई है। उल्लेखनीय है कि अप्रैल महीने में बोरीवली मनपा. विद्यालय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रॉजेक्ट प्रतियोगिता में “स्कूल ऑफ द मंथ” घोषित किया गया था । इस बार प्रतियोगिता में महाराष्ट्र से कुल 5 चयनित विद्यालयों में मुम्बई से मात्र एक बोरीवली मनपा माध्यमिक शाळा ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए हैट्रिक लगाई और यह गौरव प्राप्त हुआ । शिक्षणाधिकारी राजू तड़वी, उपशिक्षणाधिकारी ममता राव के मार्गदर्शन में शैक्षणिक गुणवत्ता में होनेवाली वृद्धि मे एक और मुकाम है ।इससे न केवल विद्यालय का वरन बृह्नमुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग का गौरव बढ़ा । उल्लेखनीय है कि विद्यार्थियों में सृजनात्मक और अनुसंधानिक प्रवृत्ति और जन्मजात कौशल के विकास द्वारा में आत्मनिर्भर बनाने हेतु भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा सम्पूर्ण देश में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जा रही है जिसके तहत बोरीवली मनपा. माध्यमिक शाळा में नवंबर,2020 में यह लैब स्थापित हुई और विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है । विद्यालय की इस सफलता पर बृहन्मुंबई महानगरपालिका के शिक्षणाधिकारी राजू तड़वी , माध्यमिक विभाग की उप शिक्षणाधिकारी ममता राव , प्रशासकीय अधिकारी दीपिका पाटिल शिक्षण निरीक्षक पंकज पिंपळे , सुचिता खाड़े, विश्वास रोकड़े ने कोरोना जैसे महामारी के समय मे भी विद्यार्थियों को नियमित रूप से एकेडमिक ऑनलाइन शिक्षण के साथ साथ इस तरह के कौशल विकास हेतु दिए जाने वाले नियमित प्रशिक्षण के लिए प्रभारी मुख्याध्यापक दिनेश त्रिपाठी , प्रशिक्षक वैशाली शेलार तथा सुधीर डोंगरे और समस्त शिक्षकों तथा भाग लेने वाले विद्यार्थियों को बधाई और भविष्य के लिए हार्दिक शुभेच्छा व्यक्त की ।