बोईसर की क्राइम ब्रांच ने जुआरियों पर की बड़ी कार्यवाही

by | Aug 16, 2021 | पालघर, महाराष्ट्र

बोईसर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाही,8 जुआरियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए नगदी समेत 95 हजार का माल बरामद

बोईसर क्राइम ब्रांच द्वारा जुआरियो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए पालघर के गांधीनगर क्षेत्र में भद्रकाली चाइनीज के पास में एक जुआ के अड्डे पर छापा मारा । इस कार्यवाही के दौरान पुलिस ने 8 जुआरियो के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मौके से नगदी समेत 95570 का जब्त किया । यह कार्यवाही क्राइम ब्रांच के पुलिस उपनिरीक्षक आशीष पाटील की टीम ने की है।

यह न्यूज जरूर पढे