पालक मंत्री दादाजी भूसे ने नए सरकारी भवन का किया निरीक्षण

by | Aug 16, 2021 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर जिले के पालक मंत्री दादाजी भुसे ने पालघर में नवनिर्मित प्रशासनिक परिसर का दौरा किया, कलेक्ट्रेट, जिला परिषद कार्यालय, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय और अन्य सरकारी कार्यालयों का दौरा कर निरीक्षण किया व बताया जाता है कि इस नवीन प्रशासनिक भवन का उद्घाटन आगामी 19 अगस्त को राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे करेंगे। इस संबंध में अभिभावक मंत्री दादाजी भूसे ने तैयारियों की समीक्षा की व कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया ।इस अवसर पर पालक मंत्री के साथ पालघर सांसद राजेंद्र गावित, जिला परिषद अध्यक्षा वैदेही वाढाण, कलेक्टर डॉ. माणिक गुरसाल,वसई विरार नगर आयुक्त गंगाधरन डी, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धाराम सलीमठ, पुलिस अधीक्षक दत्तात्रेय शिंदे निवासी उप कलेक्टर डॉ. किरण महाजन पालघर अनुमंडल पदाधिकारी धनाजी तुलस्कर सहित वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। मंत्री दादाजी भूसे ने प्रत्येक सरकारी कार्यालय भवन का दौरा किया और कार्य का निरीक्षण किया।इस अत्याधुनिक सरकारी भवन में एक कार्यालय के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं हैं। अभिभावक मंत्री दादाजी भूसे ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और उचित निर्देश दिए ।

यह न्यूज जरूर पढे