पालघर:पुलिस विभाग के रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़चढ़कर लिया भाग

by | Aug 16, 2021 | पालघर, महाराष्ट्र

हेडलाइंस18

पालघर की केलवा सागरी पुलिस ने रोटरी क्लब पालघर के साथ मिलकर शीतला देवी मंदिर मंगलधाम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमे पुलिस कर्मियों सहित ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। सहायक पुलिस निरीक्षक भीमसेन गायकवाड़ ने कहा कि पुलिस अधीक्षक दत्तात्रेय शिंदे के मार्गदर्शन में शिविर का आयोजन किया गया। रक्दान शिविर में 358 लोगों ने रक्तदान किया। जिन्हें पुलिस विभाग और रोटरी क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष दीपेश ठाकुर सचिव अरुण पाटील, अश्वनी पाटील और पुलिस कर्मियों सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

यह न्यूज जरूर पढे