डोंबिवली में फहराया 150 फीट ऊंचा तिरंगा

by | Aug 15, 2021 | ठाणे, महाराष्ट्र

मिथिलेश गुप्ता
डोंबिवली : – नागरिकों के द्वारा भारत माता की जय…वंदे मातरम का नारा… सैकड़ों डोंबिवली के लोगों की उपस्थिति और देशभक्ति के वातावरण में डोंबिवली पूर्व के दत्तनगर चौक पर 150 फूट ऊंचा और 20 बाय 30 फुट का राष्ट्रध्वज को कल्याण के डीसीपी विवेक पानसरे के हाथों फहराया गया. पूर्व नगरसेवक राजेश मोरे और पूर्व नगरसेविका भारती मोरे के संकल्पना और उनके लगातार प्रयास से डोंबिवली में 150 फुट ऊंचा तिरंगा फहराने लगा है.

प्रत्येक हिंदुस्तानी के मन में राष्ट्रभक्ति की भावना को जागरूक करने के उद्देश्य से यह तिरंगा फहराने की संकल्पना हैं ऐसा राजेश मोरे ने कहा । दत्तनगर, संगीतावाडी और मढवी स्कूल प्रभाग के अलावा आसपास के क्षेत्रों में पहली बार ऐसी आकर्षक, सेल्फी लेने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी है । आकर्षक लाइटिंग, तिरंगा के आसपास महापुरुषों की सुंदर शिल्प बनाई गई ।

यह न्यूज जरूर पढे