पालघर की कासा पुलिस ने गुटखे का बड़ा जखीरा जब्त किया ,21 लाख के माल सहित आरोपी गिरफ्तार

by | Aug 14, 2021 | पालघर, महाराष्ट्र

हेडलाइंस18 नेटवर्क
पालघर जिले की कासा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए राज्य में प्रतिबंधित गुटखे का बड़ा जखीरा जब्त किया । मुंबई अहमदाबाद हाइवे पर चारोटी के समीप एशियन पेट्रोल पंप के सामने तलाशी के दौरान कंटेनर क्रमांक MH04,HY6381 में लाखों रुपये के गुटखे से भरा वाहन जब्त किया ।
मिली जानकारी के अनुसार गुटखे सहित कुल 21 लाख से ज्यादा का माल जब्त कर कासा पुलिस ठाणे में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया ।

यह न्यूज जरूर पढे