Breaking | बोईसर चिल्हार मार्ग पर टाटा हाउसिंग के पास नाले में पलटी कार,देखे वीडियो

by | Aug 13, 2021 | पालघर, महाराष्ट्र

हेडलाइंस18 नेटवर्क
बोईसर चिल्हार मार्ग टाटा हाऊसिंग के पास नाले में कार पलटी,हादसा बड़ा खतरनाक था पर गनीमत यह कि कार पानी मे जाकर पलटी व पानी गहरा नही होने की वजह से कोई हताहत की खबर नही मिली ।

बोईसर चिल्हार मार्ग पर जगह जगह काम शुरू होने की वजह से कुछ जगह मार्ग को सिंगल रोड में डायवर्ड किया हुआ है । गाड़ी की पलटने की स्थिति देखकर यही अनुमान लगता है कि चालक अचानक आए डायवर्ड मार्ग को भांप नही पाया गाड़ी नीचे नाले में उतर गई ।

यह न्यूज जरूर पढे