परशदेपुर:बेखौप बदमाशों ने तमंचे के बल पर लुटा भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र,मचा हड़कंप

by | Aug 13, 2021 | उत्तर प्रदेश, रायबरेली

राजकुमार

रायबरेली.नसीराबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बेखौफ बदमाशों ने स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में घुसकर दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दे डाला। हथियारों के बल पर लूट की वारदात काे अंजाम देकर लुटेरे फरार हाे गए।भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र में दिन दहाड़े हुई लूट की घटना के बाद क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।एक बाइक सवार तीन युवको ने लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए ।सूचना पर एडिशनल एस पी सलोन सी ओ सहित नसीराबाद एस ओ मौके पर पहुचे और बारीकी से जाँच पड़ताल की । वही बदमाशो को पकड़ने के लिए पुलिस ने घेराबन्दी की पर सफलता हाथ नही लगी।नसीराबाद थाना क्षेत्र के सलोन जायस रोड पर  बिरनाव  मोड़ के पास भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र पर शुक्रवार को एक बाइक सवार तीन बदमाशो  ने फ़िल्मी स्टाइल में तमंचे के बल पर 82 हजार की नगदी सहित एक मोबाइल लूट कर  फरार हो गए।लूट की वारदात के समय बदमाशो से और ग्राहक सेवा केन्द्र पर बैठे युवक के बीच हाथा पाई भी हुई । लूट की वारदात की सूचना पर आनन फानन में पुलिस बल के साथ नसीराबाद एस ओ राजकुमार पाण्डेय मौके पर पहुचे और  लूट की वारदात की सूचना अपने उच्य अधिकारियो को दी।वही बदमाशो को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की पर सफलता हाथ नही लगी ।घटना के बाद एडिशनल एस पी विश्वजीत श्रीवास्तव सलोन सी ओ इन्द्रपाल सिंह भी घटना स्थल पर पहुचे और घटना के बारे में ग्राहक सेवा केन्द्र के प्रभारी से पूछताछ की और जल्द खुलासे की बात कही।वही ग्राहक सेवा केन्द्र प्रभारी हरीलाल ने बताया की हम अपने बहनोई राधेश्याम को केन्द्र पर बैठा कर पेट्रोल भराने गए थे उसी समय एक बाइक सवार तीन बदमाशो ने लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।काउंटर में रखा 82 हजार की नगदी व एक मोबाइल फोन उठा ले गए प्रतापगढ़ बार्डर तक बदमाशो का पीछा किया गया पर बदमाश फरार हो गए।वही  लूट की वारदात के समय ग्राहक सेवा केन्द्र पर बैठे बहनोई राधेश्याम ने बताया की हरीलाल  पेट्रोल भराने गए थे तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक आये एक युवक बाइक पर ही बैठा रहा और एक युवक मुह में रूमाल बांधे पहले आया और हरीलाल को पूछा हमने कहा पेट्रोल भराने गए है बैठ जाओ आरहे है ।इतने में वह अंदर घुस आया और कनपटी पर तमंचा लगा दिया कहा कैस निकालो हमने उसका हाथ पकड़ लिया यह देख उसका दूसरा साथी भी तमंचा लेकर पहुचा और हमे गिरा दिया और काउंटर में बैग में रखा कैस व मोबाइल फोन ले कर सटर के अंदर बन्द कर फरार हो गए ।उसी के बाद हरीलाल आये और पुलिस को सूचना दी।और सभी ने बदमाशो का पीछा भी किया पर कही पता नही लगा।उधर नसीराबाद एस ओ राजकुमार पाण्डेय ने बताया की ग्राहक सेवा केन्द्र में लूट की सूचना मिलने पर मौके पर पहुचकर जाँच पड़ताल कर बदमाशो को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की गयी।जल्द ही लूट की वारदात का खुलासा किया जायेगा।

यह न्यूज जरूर पढे