मिथिलेश गुप्ता
डोंबिवली : ठाणे जिला के डोंबिवली में फेरीवालों पर मनपा कर्मचारियों की कार्रवाई लगातार शुरू रहती हैं, फेरीवाले अपना उदरनिर्वाह करने के लिए फुटपाथ पर ठेला लगाते हैं. लेकिन इस बार मनपा कर्मचारियों ने फेरीवालों के खिलाफ कड़क कार्रवाई की जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. डोंबिवली की सड़क के किनारे फुटपाथ पर फेरीवाले ठेला लगाते हैं, आने जाने में लोगों को परेशानी होती है. इसलिए मनपा कार्रवाई करती हैं. डोंबिवली के पश्चिमी हिस्से में ठाकुरवाड़ी क्षेत्र में फुटपाथ पर बैठे फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई की गई जिसका वीडियो वायरल हुआ है. कार्रवाई में कई वजन कांटा ( तराजू ) को पत्थर से तोड़ा जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि घटना पांच से छह दिन पहले की है. हालांकि अब इस कार्रवाई के तरीके पर सवाल खड़े हो रहे हैं.