मिथिलेश गुप्ता
कल्याण : पानी का कनेक्शन क्यों काटा ? सिर्फ इतना पूछने पर बिल्डर रामप्रताप सिंह और विकास रामप्रताप सिंह ने लोहे के रॉड से पिसवाली के गोकुलधाम सोसायटी में रहने वाले मनोज प्रजापति (33) की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद मनोज घायल हो गया, मनोज की शिकायत पर मानपाड़ा थाने में सिंह पिता – पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
मनोज पिछले पांच साल से पत्नी और बच्चे के साथ गोकुलधाम सोसायटी में रह रहा है. वह सोमवार शाम पांच बजे काम से घर आया. उस समय घर में पानी नहीं था, वह सोसायटी के कार्यालय में गए. मनोज ने बिल्डर राम प्रताप सिंह से पूछा कि मेरे घर में पानी क्यों नहीं आ रहा है, मेरा पानी कनेक्शन क्यो कट किया गया ? इस पर राम प्रताप ने कहा कि पहले मेंटेनेंस भरो फिर पानी चालू कर दिया जाएगा.
मैंने सोसायटी को 5,000 रुपये दिए हैं, पहले मेरा पानी का कनेक्शन चालू करो. उसके बाद राम प्रताप ने उसे गाली देना शुरू कर दिया और उसे डंडों से पीटना शुरू कर दिया. मनोज के विरोध करने पर राम प्रताप ने अपने बेटे विकास को अपने ऑफिस बुलाया. वहां विकास ने सिर, हाथ और पैर में लोहे की रॉड से वार किया. पिटाई के बाद मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया और निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. मनोज की शिकायत पर मानपाड़ा थाने में सिंह के पिता – पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.