रेवदर | श्री नामदेव सेवा समिति के भूखंड पर परकोटे हेतु किया भूमि पूजन

by | Aug 13, 2021 | राजस्थान

हेडलाइंस18 नेटवर्क
रेवदर : श्री नामदेव सेवा समिति रेवदर का भूखंड जो वासन बोर्ड,जीरावल मार्ग पर है पर चारदीवारी हेतु संस्था द्वारा आज विधि विधान से भूमि पूजन किया गया ।


इस शुभ अवसर पर संस्था के पदाधिकारी सहित समाज के कई गणमान्य बंधुओ ने हिस्सा लिया । पूजन के इस कार्यक्रम के दौरान मकावल निवासी स्वर्गीय हिम्मतमल राठौड़ के पुण्य स्मृति में उनके परिवार द्वारा संस्था की जगह पर पानी व्यवस्था के लिए बोरवेल करवाने हेतु 51 हजार की सहयोग राशि देने की घोषणा की जिसका संस्था ने परिवार का आभार जताया ।
उलेखनीय है कि श्री नामदेव सेवा समिति रेवदर द्वारा बसंत पंचमी पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमे आसपास के सभी गांवों से छीपा समाज हिस्सा लेता है । उसके अलावा संस्था रक्तदान शिविर व भजन कार्यक्रम जैसे विभिन्न सामाजिक कार्य हेतु अग्रसर रहती है ।

यह न्यूज जरूर पढे