शिवशंकर शुक्ल
मिर्जापुर : थाना कटरा पुलिस ने दहेज व हत्या के आरोप में पति आकर्ष त्रिपाठी व ससुर दयकान्त त्रिपाठी को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को थाना लालगंज अन्तर्गत उसरी पाण्डेय निवासी विशेश्वर प्रसाद दूबे द्वारा थाना कोतवाली कटरा पर नामजद मामला दर्ज कराया था जिस में हत्या व दहेज माँगने का आरोप लगाया था । उक्त आरोप के आधार पर पुलिस ने महिला के पति आकर्ष त्रिपाठी व ससुर दयाकान्त त्रिपाठी को मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी स्वामीनाथ प्रसाद ने अपने सहयोगियो के साथ मिर्जापुर रेलवे स्टेशन निकट से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां अदालत ने जेल भेज दिया।