मिथिलेश गुप्ता
कल्याण : उबर चालक का अपहरण कर बेरहमी से हत्या करने के मामले में कल्याण की महात्मा फुले पुलिस ने तीन हत्यारों को गिरफ्तार किया है। उबर चालक की हत्या करने के बाद हत्यारों ने लाश को कासारा घाट में फेंक दिया था और कार लेकर उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में छिपे हुए थे।
गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कल्याण के डीसीपी विवेक पानसरे ने बताया कि हत्यारों ने कल्याण से धुलिया के लिए गाड़ी बुक किया था। रास्ते में नाशिक हायवे पर कासारा के पास उबर चालक अमृत गावडे की हत्या की और सबूत नष्ट करने के इरादे से लाश को घाट के नीचे फेंक दिया। उन्होंने कहा कि इस पूरी घटना की जांच महात्मा फुले पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संभाजी जाधव की टीम ने किया है। जाधव के अनुसार इस मामले में उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से राहुल कुमार बाबूराम गौतम, धर्मेंद्र कुमार उर्फ वकील सम्मपतराम गौतम और हरिश्चंद्र उर्फ अमन रमाकांत गौतम नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।थाने के इंचार्ज संभाजी जाधव ने बताया कि 1 अगस्त की रात यह वारदात हुई है। गाड़ी मालिक की शिकायत के बाद पुलिस टीम ने मोबाइल लोकेशन और टोल नाकों पर हुई गाड़ी की इंट्री के सहारे अपराधियों तक पहुचने में कामयाब हुए। 2 को भदोही से और 1 को जौनपुर के मछलीशहर से गिरफ्तार किया। इस हत्याकांड में तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है, जिनके नाम अमन गौतम, करण कुमार और बचई कुमार गौतम बताया जा रहा है। पुलिस ने इंडिका कार बरामद कर लिया है और अन्य तीन आरोपियों की तलाश में जुटी है।