महाराष्ट्र: उद्धव सरकार ने पैरेंट्स को दी बड़ी राहत, सरकार ने स्कूलों की फीस 15% कम करने का दिया आदेश

by | Aug 12, 2021 | कोविड 19, देश/विदेश, महाराष्ट्र, मुंबई

हेडलाइंस18

कोरोना से बढ़े संकट के बीच महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए माता-पिता और छात्रों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है. सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में 15% फीस कटौती की जाएगी.कोरोना काल में माता-पिता के सामने आर्थिक संकट को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से फीस कटौती का यह निर्णय लिया गया है. नए आदेश के बाद अब तक जिन अभिभावकों ने पहले ही फीस जमा कर दी है, उन्हें अगले महीने पूरी तरह या तीन भागों में वापस दिया जाना होगा या फिर अगले साल की फीस में समायोजित किया जाना चाहिए. आदेश में यह भी कहा गया है कि किसी भी स्कूल को किसी भी तरह से छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल होने से नहीं रोकना चाहिए. साथ ही अगर वे फीस का भुगतान करने में असमर्थ हैं तो भी परीक्षा देने दें.बतादे कि कोरोना काल मे फीस को लेकर लोग काफी समय से राहत देने की मांग कर रहे थे। सरकार के फैसले से लोगो को बड़ी राहत मिलेगी।

यह न्यूज जरूर पढे